Forgot password?    Sign UP
संजय गुप्ता, कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड के CMD नियुक्त किये गये

संजय गुप्ता, कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड के CMD नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-07-12 : हाल ही में, 8 जुलाई 2016 को संजय गुप्ता कोंकण रेलवे कारपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किये गये। पाठकों को बता दे की इससे पहले गुप्ता 30 सितम्बर 2013 से कोंकण रेलवे के निदेशक (ऑपरेशन एवं कमर्शियल) के रूप में कार्यरत थे। उन्हें 24 नवम्बर 2015 को बीपी तायल के सेवानिवृत होने पर भी सीएमडी नियुक्त किया गया था।

संजय गुप्ता विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं तथा रेलवे के विभिन्न कार्यो में भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें भारतीय रेलवे में 30 वर्षों से मैकेनिकल ऑफिसर का वृहद अनुभव प्राप्त है। ऑपरेशन एवं कमर्शियल डायरेक्टर पद से पहले वे कोंकण रेलवे के चीफ मैकेनिकल इंजिनियर थे। वे केआरसीएल के सबसे कम आयु के अधिकारी हैं।

कोंकण रेलवे कारपोरेशन के बारे में :-

# यह भारतीय रेलवे की एक ईकाई है जो कोंकण ईकाई को संभालती है।

# इसका मुख्यालय नवी मुंबई स्थित बेलापुर में है।

# कम्पनी ने 26 जनवरी 1998 से ट्रेनों का पूरी तरह संचालन आरंभ किया।

# कोंकण रेलवे ट्रैक पर 20 मार्च 1993 को उडुपी एवं मंगलोर के बीच पहली यात्री रेल चलाई गयी।

# कोंकण रेलवे द्वारा एंटी-कोलीज़न डिवाइस, स्काई बस एवं आरओआरओ का भारत में पहली बार प्रयोग किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :