Forgot password?    Sign UP
उत्पल बोरा, ऑयल इंडिया के प्रबंध निदेशक के नियुक्त किये गए

उत्पल बोरा, ऑयल इंडिया के प्रबंध निदेशक के नियुक्त किये गए


Advertisement :


2016-07-12 : हाल ही में, तकनीकी विशेषज्ञ डी राजकुमार को जुलाई 2016 को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और उत्पल बोरा ऑयल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाए गए हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि उन्हें पांच साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है। राजकुमार 1 अक्टूगबर 2016 से कार्यभार संभालेंगे। बीपीसीएल के मौजूदा प्रमुख एस वरदराजन सिंतबर में सेवानिवृत्त होंगे। उत्पल बोरा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक हैं।

ऑयल इंडिया लिमिटेड के बारे में :-

# ऑयल इंडिया भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन सरकारी स्वामित्व वाली भारत की एक बड़ी तेल एवं गैस कंपनी है।

# ओआईएल (OIL) कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस की खोज, विकास तथा उत्पादन, कच्चे तेल के परिवहन और तरल पेट्रोलियम गैस के उत्पादन के व्यवसाय में लगा हुआ है।

# ऑयल इंडिया लिमिटेड भारतीय पेट्रोलियम उद्योग की पहचान और उसके विकास तथा उन्नति का प्रतीक है।

Provide Comments :


Advertisement :