राकेश अग्रवाल बने NIA के नए महानिदेशक
2026-01-18 : हाल ही में, 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी श्री "राकेश अग्रवाल" को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के बाद वह 31 अगस्त 2028 तक या सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहेंगे। यह पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी है। आपको बता दे की इससे पहले वह NIA में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत रहे है।
About NIA In Hindi-
◉ यह भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंसी है।
◉ आतंकवाद रोधी इस एजेंसी का गठन मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद किया गया था।
◉ यह केन्द्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करती है।
◉ NIA Full Form - National Investigations Agency.