ICC Player of The Month December 2025 : ऑस्ट्रेलिया के ‘मिचेल स्टार्क’ को मिला सम्मान
2026-01-18 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) को दिसम्बर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month December 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों एशेज सीरीज के दौरान अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 31 विकेट लेकर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति बनाई और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान भी पाया।
वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान दक्षिणी अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) को मिला है। इन्हें यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होने पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में लगातार शतक लगाकर अपनी टीम को सीरीज़ जिताने में अहम् भूमिका निभाई थी। ध्यान रहे की इससे पहले भी लौरा ने अक्टूबर 2025 में यह सम्मान जीता था।
गोरतलब हो की इससे पहले दक्षिणी अफ्रीका के क्रिकेटर "साइमन हार्मर" को नवम्बर-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड भारत की बेहतरीन क्रिकेटर "शैफाली वर्मा" को मिला था।