Forgot password?    Sign UP
भारत एवं बांग्लादेश ने कोयला संचालित उर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु समझौता किया

भारत एवं बांग्लादेश ने कोयला संचालित उर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु समझौता किया


Advertisement :

2016-07-13 : हाल ही में, भारत एवं बांग्लादेश ने 12 जुलाई 2016 को रामपाल पावर स्टेशन के निर्माण हेतु एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह 1320 मेगावाट का कोयला संचालित उर्जा संयंत्र होगा। दोनों देशों के बीच हुए समझौते में रामपाल उर्जा संयंत्र अब तक का सबसे बड़ा समझौता है। यह परियोजना बांग्लादेश-इंडिया फ्रेंडशिप पावर कम्पनी लिमिटेड (बीआईएफपीसीएल) एवं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है।

बता दे की इस परियोजना के लिए भेल का चयन अंतरराष्ट्रीय निविदा द्वारा किया गया। यह निर्माण बांग्लादेश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में सुंदरबन के समीप रामपाल नामक स्थान में किया जायेगा। इस परियोजना के लिए भारत का एक्सिम बैंक 1.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर मुहैया कराएगा। इसके तहत 2019 तक इस संयंत्र के आरंभ होने की योजना बनाई गयी है।

Provide Comments :


Advertisement :