Forgot password?    Sign UP
डॉक्टर किंशुक, यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सास कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नियुक्त किये गये

डॉक्टर किंशुक, यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सास कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-07-14 : हाल ही में, भारतीय मूल के वैज्ञानिक और प्रोफेसर डॉक्टर किंशुक को 12 जुलाई 2016 को अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ टेक्सास कॉलेज ऑफ इंफार्मेशन का डीन नियुक्त किया गया। वे 15 अगस्त 2016 को पदभार संभालेंगे। डॉक्टर किंशुक ने भारत के राजस्थान यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। स्कॉटलैंड के स्ट्रेथक्लाइड यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातकोत्तर किया है। इंग्लैंड के डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है। वर्ष 2010 से वे कनाडा के अलबर्टा में अथाबस्का यूनिवर्सिटी में सहायक डीन की भूमिका निभा रहे थे, जहां उन्होंने फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का सफलतापूर्व नेतृत्व किया।

बता दे की इससे पहले उन्होंने स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंर्फोमेशन सिस्टम्स में बतौर निदेशक काम किया था। डॉक्टर किंशुक ने अपने करियर में कई विशिष्ठ शैक्षिक पदों पर कार्य किया है। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने भारत में एकेडमी ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षक के रूप में काम किया था। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंशकालिक-व्याख्याता के रूप में भी काम किया। वे भारत में पालीटेक्निक कॉलेज में पार्ट टाइम लेक्चरर भी रह चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :