Forgot password?    Sign UP
अशोक पटनायक नेटग्रिड के CEO नियुक्त किये गये

अशोक पटनायक नेटग्रिड के CEO नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-07-14 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 13 जुलाई 2016 को अशोक पटनायक को राष्ट्रीय ख़ुफ़िया ग्रिड (नेटग्रिड) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। इसे भारत की महत्वकांक्षी ख़ुफ़िया परियोजना के रूप में जाना जाता है। पटनायक फ़िलहाल खुफिया विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वे नए पद पर वर्ष 2018 तक रहेंगे। पाठकों को बता दे की पटनायक वर्ष 1983 के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नेटग्रिड) के बारे में :-

# यह एक केन्द्रीय ईकाई है जिसमें विभिन्न एजेंसियों से एकत्रित नागरिकों की ख़ुफ़िया जानकारी रखी जाती है।

# नेटग्रिड में लगभग 70 कर्मचारी कार्यरत हैं।

# परियोजना विभिन्न चरणों में चलाई जाएगी तथा विभिन्न सस्थानों द्वारा दिए गये डेटा को कनेक्ट किया जायेगा।

# पहले चरण में, 10 उपयोगकर्ता एजेंसियां एवं 21 सेवा प्रदाता आपस में जुड़ेंगे। अगले चरणों में लगभग 950 अतिरिक्त संगठन जोड़े जायेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :