Forgot password?    Sign UP
के वी आर मूर्ति, भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये

के वी आर मूर्ति, भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये


Advertisement :


2016-07-15 : हाल ही में, के वी आर मूर्ति को 12 जुलाई 2016 को भारतीय पटसन निगम लिमटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का घोषणा किया गया। वे 2 जुलाई 2016 से अपने पद पर कार्यरत है। पाठकों को बता दे की मूर्ति की नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए या उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक रखा गया है। मूर्ति ने इससे पहले मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में पूर्वी रेलवे के साथ काम कर रहे थे।

भारतीय पटसन निगम लिमटेड के बारे में :-

# भारतीय पटसन निगम लिमटेड (जेसीआई) भारत सरकार की एक संस्था है जो राज्यों में जूट की खेती तथा न्यूनतम मूल्य उपलब्ध कराने में सहायता करता है।

# भारतीय पटसन निगम लिमटेड (जेसीआई) 1971 में स्थापित किया गया था।

# यह कोलकाता में स्थापित किया गया है।

# यह संस्था तेजी से विकास करते हुए अब मुख्य जूट से बढ़ते राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, मेघालय, त्रिपुरा, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में भी जूट के उत्पादन को बढ़ा रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :