
पाकिस्तानी क्रिकेटर मिस्बाह उल हक़ बने टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान
2016-07-15 : पाकिस्तान के टेस्ट टीम कप्तान मिसबाह उल हक ने ब्रिटेन के प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मिसबाह ने 14 जुलाई 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी बनायी। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी अनाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। मिसबाह ने 42 साल 47 दिन की उम्र में यह सेंचुरी लगाई और 110 रन बना कर नॉटआउट रहे। मिसबाह ने 154 गेंदों में 17 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की और 179 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर नॉटआउट है।
पाठकों को बता दे की इस रिकॉर्ड के साथ वह इंजमाम उल हक (7 शतक) को पीछे छोड़कर पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान बन गए। मिस्बाह ने असद शफीक (73) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 148 रनों की शतकीय भागीदारी की।