Forgot password?    Sign UP
गुरुप्रसाद मोहपात्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किये गये

गुरुप्रसाद मोहपात्रा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-07-19 : हाल ही में, गुजरात काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. गुरुप्रसाद मोहपात्रा को केंद्र सरकार ने 15 जुलाई 2016 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर हवाई अड्डे और हवाई सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। और साथ ही साथ देश के छोटे शहरों तक और आम आदमी की पहुंच तक हवाई यात्रा को सुलभ बनाने सरीखी जिम्मेदारियों अब मोहपात्रा निभाएंगे।

गुरुप्रसाद मोहपात्रा के बारे में :-

# गुजरात काडर में प्रमुख शासन सचिव स्तर पर सेवाएं दे रहे मोहपात्रा ने गुजरात औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित वाणिज्य कर विभाग में अपनी सेवा दे चुके है।

# मोहपात्रा के करियर के साथ ऊर्जा क्षेत्र में विशेषता का सम्मान जो जुड़ा रहा है उसके पीछे उनके द्वारा गुजरात में गुजरात इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड, जीएसईसी, यूजीवीसीएल, पीजीवीसीएल और डीजीवीसीएल सरीखी कंपनियां हैं।

# इन कंपनियों को नई ऊर्जा के साथ एक मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय मोहपात्रा को ही जाता है।

# सूरत नगर निगम के साथ मोहपात्रा की सेवाएं भी सराही गई हैं।

Provide Comments :


Advertisement :