Forgot password?    Sign UP
मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के पहले कैप्टन नियुक्त किये गये

मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के पहले कैप्टन नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-07-19 : हाल ही में, पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (36) को 18 जुलाई 2016 को छत्तीसगढ़ की पहली रणजी टीम का कप्तान और मेंटर नियुक्त किया गया है। कैफ ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 125 वनडे मैचों में 2753 रन भी बनाए।

पिछले 10 साल से इंडियन टीम से बाहर चल रहे कैफ ने यूपी की रणजी टीम में एवरेज परफॉर्मेंस के बाद आंध्र प्रदेश का रुख किया। वे आंध्र के कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में कामयाबी तो दूर आंध्र की टीम निचले पायदान पर पहुंच गई। आंध्र ने आठ मैच खेले, चार हारे और चार ड्रा रहे।

कैफ के पिछले तीन रणजी मैचों की पांच इनिंग्स में सिर्फ 73 रन बनाए। इस दौरान वे दो बार जीरो पर भी आउट हुए। साल 2002 में लॉर्ड्स में खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में कैफ ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी। विवादों की वजह से कैफ ने 2014 में उत्तर प्रदेश की रणजी टीम छोड़ी।

Provide Comments :


Advertisement :