मशहूर गायिका मुबारक बेगम का निधन
2016-07-19 : हाल ही में, मशहूर गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई 2016 को मुंबई के अपने घर में निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थी। मुबारक बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी। मुबारक बेगम का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले में हुआ था। मुबारक बेगम ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी।
‘कभी तन्हाइयों में यूं, हमारी याद आएगी’ जैसे सदाबहार गीत को अपनी आवाज देने वाली मुबारक ने एसडी बर्मन, शंकर-जयकिशन और खय्याम जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारों के साथ काम किया। बेगम ने 1961 में आई फिल्म "हमारी याद आएगी" का सदाबहार गाना कभी "तन्हाइयों में हमारी याद आएगी" को अपनी आवाज देने के लिए जानी जाती है। वर्ष 1980 में बनी फिल्म "राम तो दीवाना है" में मुबारक बेगम का गाया गीत "सांवरिया तेरी याद" में उनका अंतिम गीत था। मुबारक बेगम अपने कैरियर के दौरान हिन्दी फिल्मों के लिए कुल 178 गाने गायी है।