Forgot password?    Sign UP
ए. कन्याकुमारी ‘संगीता कलानिधि’ पुरस्कार से सम्मानित की जाएँगी

ए. कन्याकुमारी ‘संगीता कलानिधि’ पुरस्कार से सम्मानित की जाएँगी


Advertisement :


2016-07-26 : हाल ही में, मद्रास संगीत अकादमी ने 24 जुलाई 2016 को बहुमुखी वायलन वादक ए. कन्याकुमारी को अपने प्रतिष्ठित संगीता कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की। अकादमी की कार्यकारी समिति की बैठक में कन्याकुमारी को इस पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। वे 15 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक होने वाले इस संगीत अकादमी के 90वें वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। उसी दिन उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। संगीत कला आचार्य पुरस्कार इस बार गायक जोडी आर एन त्यागराजन और आर एन तरनाथन को और संगीताचार्य एवं गायक प्रफेसर के। वेंकटरमन को दिया जायेगा। प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना और नृत्य निर्देशक मालविका सारुक्कई को नृत्य के लिये नाट्य कला आचार्य पुरस्कार से नवाजा जायेगा।

ए. कन्याकुमारी के बारे में :-

# कन्याकुमारी शीर्ष स्तर की कर्नाटक वायलन वादक हैं जिन्हें 50 साल से अधिक का अनुभव है।

# वे इस अकादमी के इतिहास में यह पुरस्कार प्राप्त करने जा रहीं पहली महिला वायलन वादक हैं।

संगीत कलानिधि पुरस्कार के बारे में :-

# यह पुरस्कार मद्रास म्यूजिक अकैडमी द्वारा कर्नाटक संगीत में विशेष स्थान हासिल करने वाले कलाकार को दिया जाता है।

# इस पुरस्कार का नाम संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है “संगीत एवं कला का खज़ाना”।

Provide Comments :


Advertisement :