Forgot password?    Sign UP
टेलिकॉम कम्पनी Verizon ने Yahoo का अधिग्रहण किया

टेलिकॉम कम्पनी Verizon ने Yahoo का अधिग्रहण किया


Advertisement :

2016-07-26 : हाल ही में, अमेरिका की टेलिकॉम कम्पनी वेरीज़ोन कम्यूनिकेशन ने 25 जुलाई 2016 को दिग्गज कम्पनी याहू का अधिग्रहण किया। वेरीज़ोन ने याहू का 4.83 अरब डॉलर में अधिग्रहण किया। वेरीज़ोन ने वर्ष 2015 में एओएल का भी अधिग्रहण किया था। वेरीज़ोन द्वारा याहू के विज्ञापन टूल का प्रयोग इंटरनेट व्यवसाय हेतु किया जायेगा। वेरिज़ोन याहू के सर्च, मेल और मैंसेजर का भी उपयोग कर सकेगी।

इस अधिग्रहण के पश्चात् याहू की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड और 35.5 प्रतिशत हिस्सेदारी याहू जापान कॉरपोरेशन में बची है। याहू के प्रतिमाह एक अरब से ज्यादा सक्रिय यूज़र हैं। याहू की चीफ एक्ज़ीक्यूटिव मारिसा मेयर ने कहा, "याहू वह कंपनी है जिसने दुनिया को बदल दिया और वो वेरीज़ोन और एओएल के साथ मिलकर ऐसा करती रहेगी।" अधिग्रहण की प्रक्रिया वर्ष 2017 के आरंभ में पूरी होगी।

Provide Comments :


Advertisement :