Forgot password?    Sign UP
रिभव शर्मा बने भारत के सबसे छोटे गोल्फ चैंपियन

रिभव शर्मा बने भारत के सबसे छोटे गोल्फ चैंपियन


Advertisement :

2016-07-28 : हाल ही में, इंडियन गोल्फ यूनियन टूर्नामेंट में 6 से 10 साल के वर्ग में चार बार विजेता रहे जालंधर के रिभंव शर्मा 27 जुलाई 2016 को भारत के सबसे छोटे गोल्फ चैंपियन बन गए हैं। खेल ही नही रिभव अपनी पढ़ाई में भी टॉपर है। मेयर व‌र्ल्ड स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाला रिभव हर रोज पांच से छह घंटे गोल्फ का अभ्यास करता है। एक महीने मे चार गोल्फ टूर्नामेंट जीतने वाले रिभव ने 23 से 28 मई तक डेराबस्सी में एटीएम चैंपियन जूनियर गोल्फ टूर्नामेंट जीता।

1 से 3 जून को चंडीगढ़ के सीजेएस प्रतियोगिता, 13 से 15 जून को श्रीनगर में आएसजीएस जूनियर प्रतियोगिता जीती। 19 जून को पहलगाम जूनियर प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उसने पिछले वर्ष 1 सितंबर को सीजीए कप चंडीगढ़ और 6 सितंबर को कपूरथला में मिशन ओलंपिक पंजाब जूनियर सब जूनियर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया था। रिभव के अनुसार उसका लक्ष्य वह देश के लिए खेलना है। जिसके लिए वह मेहनत कर रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :