
मुथैया मुरलीधरन सहित चार खिलाड़ी क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम हेतु चयनित किये गये
2016-07-28 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 27 जुलाई 2016 को यह घोषणा की कि पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन, पूर्व तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन (स्वर्गीय), पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर आर्थर मॉरिस (स्वर्गीय) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान करेन रोल्टन को क्रिकेट हॉल ऑफ़ फेम के लिए चयनित किया गया है। आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स और लोगों द्वारा की गयी वोटिंग के आधार पर इन खिलाड़ियों के नाम तय किए गए। इन चारों खिलाड़ियों को एक कार्यक्रम के दौरान खेल में योगदान के लिए कैप देकर सम्मानित किया जाएगा।