Forgot password?    Sign UP
नोवाक जोकोविच ने एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता

नोवाक जोकोविच ने एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता


Advertisement :


2016-08-02 : हाल ही में, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 31 जुलाई 2016 को जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है। सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने 90 मिनट से भी कम अवधि के मैच में एशिया के चोटी के खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराया। इस तरह से जोकोविच ने वर्ष 2016 का अपना सातवां खिताब जीता। विंबलडन में हारने के बाद जोकोविच रियो ओलंपिक से पहले अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने कनाडा में बिना सेट गंवाये खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में गेल मोनफिस को हराने के बाद फाइनल में उन्होंने निशिकोरी की चुनौती भी आसानी से तोड़ी।

नोवाक जोकोविच के बारे में :-

# वे सर्बियन पेशेवर खिलाड़ी हैं।

# नोवाक जोकोविच प्रोफेशनल टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित नम्बर-1 खिलाड़ी हैं।

# पूर्व स्लोवाक खिलाड़ी मरियन वाडा एवं बोरिस बेकर उनके कोच हैं।

# नोवाक अब तक 12 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीत चुके हैं।

# वे सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें नम्बर-1 घोषित किया गया एवं सर्बिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता।

# उन्होंने वर्ष 2012, 2015 एवं 2016 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड फॉर स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द इयर पुरस्कार प्राप्त किये।

Provide Comments :


Advertisement :