Forgot password?    Sign UP
ल्यूक एकिंस बने 25000 फीट से बिना पैराशूट के स्काई डाइविंग करने वाले पहले व्यक्ति

ल्यूक एकिंस बने 25000 फीट से बिना पैराशूट के स्काई डाइविंग करने वाले पहले व्यक्ति


Advertisement :

2016-08-02 : हाल ही में, स्काईडाइवर ल्यूक एकिंस ने 30 जुलाई 2016 को 25,000 फीट (7620 मीटर) की ऊंचाई से बिना पैराशूट के कूदने का रिकॉर्ड कायम किया। ऐसा करने वाले वे विश्व के पहले व्यक्ति बने। ल्यूक ने 18,000 फीट पर पहुंचकर ऑक्सीजन मास्क भी हटा दिया था। 42 वर्षीय एकिंस ने बिना किसी बाधा के यह स्टंट पूरा किया। उन्होंने 100फुट के वर्गाकार जाल पर लैंडिंग की।

ल्यूक एकिंस 23 नवंबर 1973 को जन्में एकिंस अमेरिका के पेशेवर स्काईडाइवर हैं। वे पायलट तथा स्काईडाइवर्स टीम के एलीट सदस्य हैं। वे बेस जम्पर, पैराग्लाइडर पायलट एवं रेड बुल एयर फ़ोर्स टीम के सदस्य भी हैं। वर्ष 2012 में उन्होंने स्काई डाइवर फेलिक्स बौमगार्टनर को हॉट एयर बलून से 12,000 फीट की ऊंचाई से कूदने में सहायता की थी। उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म आयरन मैन-3 के लिए भी स्टंट किये हैं।

Provide Comments :


Advertisement :