Forgot password?    Sign UP
बिलासपुर में देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना

बिलासपुर में देश के पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना


Advertisement :

2016-08-03 : हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार तथा एनटीपीसी और एनएचपीसी के साथ जुलाई के अंतिम सप्ताह में विशेष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की परिकल्पना वर्ष 2009 में की गई थी। यह हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज देश में पहला कॉलेज होगा। हाइड्रो इंजीनियरिंग को समर्पित विशेषज्ञ इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की यह पहल न सिर्फ अपने देश में, बल्कि संभवत: विश्व भर में अनोखी है। बिलासपुर में पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :