
गौरिका सिंह बनी रियो ओलम्पिक में सबसे कम में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी
2016-08-05 : हाल ही में, नेपाल की 13 वर्षीय तैराक गौरिका सिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। वह बैकस्ट्रोक तैराक गौरिका सिंह नेपाल की ओलंपिक जा रही सात सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। ओलम्पिक खेलों में पहली बार कदम रखेंगी। गौरिका तैराकी में 100 मीटर की बैकस्ट्रोक प्रीलिमिनरी स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।
गौरिका सिंह के बारे में :-
# एथलीट ने हाल ही में हर्थफोर्डशिरे में अपने स्कूल से जिला स्तर की स्थानीय चैम्पियनशिप पूरी की
# गौरिका ने नेपाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिताओं में 11 वर्ष की उम्र से ही हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने सात राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
# किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नेपाल की तरफ़ से जीतने वाली वो पहली खिलाड़ी बन गई थीं।
# नेपाल ने पहली बार 1964 में ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था लेकिन 11 बार हिस्सा लेने के बाद भी नेपाल को अभी भी एक अदद मेडल की तलाश है।