पतंजलि ने मध्य प्रदेश में 500 करोड़ रु. का निवेश करने का निर्णय लिया
2016-08-08 : हाल ही में, बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पंतजलि आयुर्वेद लि. ने 4 अगस्त 2016 को मध्य प्रदेश के धार जिले में 500 करोड़ रुपये की लागत से खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए पतंजलि ने मध्य प्रदेश सरकार से समझौता किया है। मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (इंदौर) के प्रबंध निदेशक कुमार पुरषोत्तम के अनुसार धार जिले में 7,000 एकड़ में फैले पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 40 एकड़ जमीन का पतंजलि आयुर्वेद के लिये सीमांकन किया गया है।
सरकार ने हाल ही में 25 लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव पर 40 एकड़ जमीन पतंजलि आयुर्वेद को देने को मंजूरी दी है। कंपनी को राज्य सरकार प्रदेश की नीतियों एवं नियमों के अनुसार टैक्स के लाभ भी देगी। इस कारखाने से प्रत्यक्ष रूप से करीब 700 लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मध्य प्रदेश ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट फैसिलिएशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मोहम्मद सुलेमान के अनुसार पंतजलि आयुर्वेद तीन साल की अवधी में उत्पादन शुरू कर देगी।