
जिम्नास्ट दीपा करमाकर बनी वॉल्ट फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय
2016-08-08 : हाल ही में, जिमनास्ट दीपा करमाकर ने 7 अगस्त 2016 को रियो ओलंपिक के वॉल्ट के फाइनल में प्रवेश कर एक और इतिहास रच दिया। दीपा जिमनास्ट की सभी पांच क्वालिफिकेशन सबडिवीजन स्पर्धा के समापन के बाद वॉल्ट में आठवें स्थान पर रहीं, जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए आखिरी स्थान था। दीपा ने अनइवन बार्स में11.666 का, बैलेंस बीम में 12.866 और फ्लोर पर 12.033 का स्कोर किया। उनका औसत स्कोर 51.665 का रहा। अमेरिकन सिमोन बाइल्स ने वॉल्ट में 16.050 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश किया।