अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का निधन
2016-08-12 : हाल ही में, मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ज्योति लक्ष्मी का 63 वर्ष की अवस्था में 9 अगस्त 2016 को चेन्नई में निधन हो गया। वह कैंसर की बिमारी से ग्रसित थी। ज्योति लक्ष्मी ने मात्र 10 वर्ष की उम्र में वर्ष 1963 में तमिल फिल्म ‘पेरिया इदथु पेन्न’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें ज्यादातर डांस नंबर और निगेटिव भूमिकाएं अदा की। इससे उन्हें खूब शोहरत हासिल हुई। ज्योति ने 300 से अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। उन्हें आखिरी बार तमिल वयस्क कॉमेडी ‘तृषा इल्लाना नयनतारा’ में देखा गया। इस फिल्म में भी इनके किरदार को खूब सराहा गया।