Forgot password?    Sign UP
पहलवान नरसिंह यादव पर CAS द्वारा 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया

पहलवान नरसिंह यादव पर CAS द्वारा 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया


Advertisement :

2016-08-19 : हाल ही में, कोर्ट ऑफ़ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) की अपील पर 18 अगस्त 2016 को पहलवान नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबन्ध लगाया। सीएएस के निर्णय के अनुसार नरसिंह के 25 जून 2016 के बाद से सभी प्रतियोगी परिणाम अयोग्य घोषित किये जायेंगे एवं इस दौरान के उनके द्वारा जीते गये पदक, अंक और पुरस्कार जब्त कर लिये जायेंगे।

सीएएस ने कहा कि नरसिंह के भोजन अथवा पेय में किसी प्रकार की मिलावट के कोई सबूत नहीं मिले हैं इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद नरसिंह रियो ओलंपिक के किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले उनका 19 अगस्त को 74 किलोग्राम श्रेणी में मुकाबला होना तय था।

पाठकों को बता दे की नरसिंह यादव जुलाई 2016 को हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने नरसिंह यादव के शरीर से स्टेरॉयड पाया था जिसका इस्तेमाल मांसपेशियों का भार और ताकत बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस स्टेरॉयड को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।

नरसिंह के निजी रसोइए चंदन और साई सेंटर, सोनीपत के दो मेसकर्मियों विनाेद और राजेश ने नाडा में बयान दिए थे कि खाने में मिलावट हुई थी। नरसिंह के अपील के बाद 1 अगस्त 2016 को नाडा ने उनके द्वारा खाने में मिलावट की बात को स्वीकार किया एवं उन्हें क्लीन चिट दी थी।

Provide Comments :


Advertisement :