Forgot password?    Sign UP
रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन

रियो ओलंपिक का रंगारंग समापन


Advertisement :

2016-08-22 : हाल ही में, 21 अगस्त 2016 को 31वें रियो ओलंपिक का समापन हो गया है। इसकी क्लोजिंग सरेमनी बड़ी ही शानदार तरीके के साथ हुई। क्लोजिंग सेरेमनी यहां के ऐतिहासिक मारकाना स्टेडियम में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बेहतरीन रंग-बिरंगी रोशनी के बीच हुई। इस दौरान हुए कार्यक्रमों में सैकड़ों कलाकारों ने अपने देश की संस्कृति, उसकी सभ्यता और उसकी विविधता के बारे में दुनियाभर के लोगों को अलग-अलग प्रस्तुतियों के जरिए बताया। ओलंपिक गेम्स में 206 देशों ने हिस्सा लिया था जिसमें सबसे ज्यादा मेडल अमेरिका के एथलीट्स ने जीते। भारत से इस बार रियो में 119 खिलाड़ियों का दल भेजा गया था, जिसमें भारत को सिर्फ 2 मेडल मिले।

रियो में पीवी सिंधु सिल्वर पदक जीतने वाली पहली महिला बनी और साक्षी मलिक ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस साल किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को मेडल नहीं मिला है। 2 मेडल के साथ भारत को ओलंपिक की मेडल लिस्ट में 67वां स्थान मिला।

Provide Comments :


Advertisement :