
सुनील मित्तल पुन: एयरटेल के चेयरमैन नियुक्त किये गये
2016-08-23 : हाल ही में, उद्योगपति सुनील भारती मित्तल को 22 अगस्त 2016 को एक बार फिर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की कमान सौंपी गई है। उनका पैकेज इस बार 30 करोड़ रुपए सालाना होगा जो पहले से ज्यादा है। इस वेतन में अन्य लाभ शामिल नहीं हैं। मित्तल ने 2015-16 में 27.8 करोड़ रुपए सालान पैकेज लिया था। इसमें 24.6 करोड़ रुपए वेतन और 1.17 करोड़ रुपए अन्य लाभ थे।
मित्तल को फिर से पांच साल के लिये चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस बार उन्हें 21 करोड़ रुपए सालाना फिक्स्ड सैलेरी के अलावा कामकाज से जुड़े नौ करोड़ रुपये ‘वेरिएबल पे’ भी मिलेंगे। इस प्रकार कुल 30 करोड़ रुपए सालाना वेतन उन्हें दिया जाएगा। अन्य लाभ फिक्स्ड सैलेरी का 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता है।