
अमेरिकी डाक विभाग ने भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करेगा
2016-08-25 : हल ही में, अमेरिकी डाक विभाग ने 23 अगस्त 2016 को भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की। इससे यहां भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी। इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। इस स्मारक टिकट का औपचारिक रूप से 5 अक्तूबर 2016 को अनावरण किया जाएगा।
इसमें चमकती हुई सुनहरी पृष्ठभूमि में जलते हुए एक परंपरागत दीये की तस्वीर होगी और ‘‘फॉरएवर यूएसए 2016’’ लिखा होगा। यूएसपीएस के सैली एंडर्सन ब्रूस (कनेक्टिकट) ने दीये की तस्वीर ली है और वर्जीनिया के ग्रेग ब्रीडिंग ने वाशिंगटन के विलियम गिकर के साथ मिलकर टिकट का डिजाइन तैयार किया है। गिकर परियोजना के कला निदेशक हैं।