Forgot password?    Sign UP
साक्षी मलिक हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर चयनित की गई

साक्षी मलिक हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर चयनित की गई


Advertisement :

2016-08-25 : रियो ओलंपिक-2016 में 58 किलोग्राम वर्ग की महिला कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक को हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस संदर्भ में 24 अगस्त 2016 को बहादुरगढ़ में घोषणा की। इसके अतिरिक्त मलिक को 2।5 करोड़ रुपये का चेक एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। साक्षी को राज्य सरकार में द्वितीय श्रेणी की सरकारी नौकरी का ऑफर भी दिया गया। उनके कोच मंदीप एवं कुलदीप को भी मुख्यमंत्री द्वारा 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किये गये। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि रोहतक जिले में स्थित साक्षी के गांव मोहड़ा में स्पोर्ट्स नर्सरी एवं स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

Provide Comments :


Advertisement :