राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जंगीपुर में फूड पार्क का उद्घाटन किया
2016-08-26 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 अगस्त 2016 को मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में ‘मेगा फूड पार्क’ का उदघाटन किया। इसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल के इस पिछड़े क्षेत्र में किसानों को खाद्य प्रसंस्करण के लिए बुनियादी ढांचा मुहैया कराना है। इस परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दिसंबर 2008 में और आखिरी मंजूरी मार्च 2010 में मिली थी। इससे उत्तर 24 परगना, बीरभूम, मालदा और वद्र्धमान जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा।
फल उत्पादन के मामले में ब्राजील के बाद भारत दूसरे स्थान पर है और सब्जी उत्पादन के मामले में चीन के बाद इसका स्थान आता है। यह पार्क खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों में अतिरिक्त करीब 250 करोड़ रूपये लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सालना 500 करोड़ रूपये का टर्नओवर होगा और 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार मुहैया करेगा। इससे करीब 25 से 30 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इससे लगभग 30 हजार किसान लाभान्वित होंगे।