Forgot password?    Sign UP
वनडे क्रिकेट में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

वनडे क्रिकेट में बना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर


Advertisement :

2016-08-31 : हाल ही में, 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर नया इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मजेबान टीम ने तीन विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 444 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 275 रन ही बना सकी। इस मैच में पाक को 169 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 122 गेंद पर 4 चौके और 22 छक्के के साथ 171 रन की पारी खेली जो वनडे इतिहास में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले रॉबिन स्मिथ ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन की पारी खेली थी। पाठकों को बता दे की इससे पहले वनडे में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम था श्रीलंका ने 2006 में नादरलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 443 रन बनाए थे। इंग्लैंड का इससे पहले सर्वाधिक स्कोर नौ विकेट पर 408 रन था जो उसने पिछले साल बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 135 रन जोड़े और यह भी नया रिकॉर्ड है।

Provide Comments :


Advertisement :