Forgot password?    Sign UP
मिशेल टेमर बने ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति

मिशेल टेमर बने ब्राज़ील के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2016-09-02 : हाल ही में, मिशेल टेमर ने 31 अगस्त 2016 को ब्राज़ील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वे ब्राज़ील के पूर्व उप-राष्ट्रपति थे। टेमर अगले चुनावों तक वर्ष 2018 तक पद पर बने रहेंगे। उन्हें डिल्मा रौसेफ़ के स्थान पर सीनेटर की वोटिंग के आधार पर चयनित किया गया। सीनेटरों ने 61-20 के मत से रौसेफ़ को पूँजी का दुरूपयोग करने के आरोप में पद से वंचित कर दिया। उनपर 60 बिलियन यूएस डॉलर के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।

मिशेल टेमर, ब्राज़ील के उपराष्ट्रपति थे एवं उन्हें मई 2016 में डिल्मा रौसेफ़ के निलम्बन के बाद अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया। ब्राज़ील संविधान के अनुसार, यदि राष्ट्रपति निलंबित कर दिया जाए तो उप-राष्ट्रपति को राष्ट्रपति नियुक्त किया जा सकता है।

Provide Comments :


Advertisement :