
सुनील गोदवानी, रेलीगेयर इंटरप्राइज़ेज़ के CEO नियुक्त किये गये
2016-09-06 : हाल ही में, रेलीगेयर इंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (आरईएल) ने 5 सितंबर 2016 को सुनील गोदवानी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। गोदवानी इस संस्था के पूर्ण रूप से निदेशक एवं सीईओ होंगे। सुनील गोदवानी 9 अप्रैल 2007 से ही इस संस्था के प्रबंध निदेशक थे तथा 6 अप्रैल 2010 को उन्हें रेलिगेयर का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से बीएस एवं एमएस डिग्री प्राप्त की। वे विभिन्न व्यापारिक प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रहते हैं जिसमें भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) तथा फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) जैसे संस्थान शामिल हैं।
रेलीगेयर इंटरप्राइज़ेज़ के बारे में :-
# रेलीगेयर इंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड (आरईएल) भारत की अग्रणी विविध वित्तीय सेवा समूह कम्पनी है।
# इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
# यह अपनी अंतर्निहित सहायक और ऑपरेटिंग संस्थाओं के माध्यम से वित्तीय सेवाओं के लिए एक एकीकृत सूट प्रदान करता है।
# इसके भारत में लगभग एक करोड़ उपभोक्ता है तथा 1700 ऑफिस हैं।