Forgot password?    Sign UP
जी-20 शिखर सम्मेलन-2016 का समापन

जी-20 शिखर सम्मेलन-2016 का समापन


Advertisement :

2016-09-06 : हाल ही में, चीन में आयोजित बीस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो गया। यह सम्मेलन 4 तथा 5 सितम्बर 2016 को चीन के हांगझाऊ शहर में आयोजित किया गया था। वर्ष 2016 का G20 शिखर सम्मेलन, जो इस संगठन का 11वाँ शिखर सम्मेलन है। पाठकों को बता दे की यह पहला मौका है जब यह सम्मेलन किसी चीनी शहर में आयोजित किया गया। इसके अलावा दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में वर्ष 2010 में हुए G20 सम्मेलन के बाद यह दूसरा मौका है जब यह आयोजन किसी एशियाई देश किया गया।

इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस सम्मेलन में शामिल अन्य जी-20 देश हैं – अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इण्डोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ग्रेट ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ। वहीं 8 देशों को इस सम्मेलन में मेहमान प्रतिनिधियों के रूप में शामिल किया गया – चाड, मिस्र, कजाकिस्तान, लाओस, सेनेगल, स्पेन, सिंगापुर और थाईलैण्ड।

Provide Comments :


Advertisement :