Forgot password?    Sign UP
उर्जित पटेल बने RBI के नए गवर्नर

उर्जित पटेल बने RBI के नए गवर्नर


Advertisement :

2016-09-05 : उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर के तौर पर प्रभार संभाला जो रघुराम राजन की जगह ले रहे हैं। राजन का विवादास्पद तीन साल का कार्यकाल 4 अगस्त 2016 को समाप्त हो गया। आरबीआई द्वारा जारी एक बयान में कहा कि पटेल ने चार सितंबर 2016 से प्रभार संभाला जो जनवरी 2013 से डिप्टी गवर्नर पद पर थे। आपको बता दे की डिप्टी गवर्नर के तौर पर तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 जनवरी 2016 को उन्हें सेवाविस्तार दिया गया था। पटेल डिप्टी गवर्नर के तौर पर मौद्रिक नीति ढांचे सुधार एवं मजबूती से संबंधित विशेषज्ञ समिति के भी अध्यक्ष थे।

आरबीआई ने कहा है, ‘उन्होंने (पटेल ने)। ब्रिक्स देशों के बीच अंतर-सरकार संधि और इन देशों के केंद्रीच बैंकों के बीच अंतर बैंक समझौते (आईसीबीए) की प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाई। इससे इन देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच आरक्षित विदेशी मुद्रा व्यवस्था (सीआरए), तथा विदेशी मुद्रा की अदला-बदली की सुविधा के नियम निर्धारित किए जा सके।’

Provide Comments :


Advertisement :