Forgot password?    Sign UP
ओडिशा सरकार ने ‘बीजू कन्या रत्न योजना’ की शुरुआत की

ओडिशा सरकार ने ‘बीजू कन्या रत्न योजना’ की शुरुआत की


Advertisement :

2016-09-07 : हाल ही में, ओडिशा सरकार ने 3 सितम्बर 2016 को राज्य के तीन जिलों में लड़कियों के विकास के लिए ‘बीजू कन्या रत्न योजना’ की शुरुआत की। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सचिवालय में योजना का शुभारंभ किया। यह योजना कम लिंगानुपात वाले तीन ज़िलों - गंजाम, ढेंकनाल और अंगुल में लैंगिक भेदभाव पर जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया गया हैं।

इस योजना का उद्देश्य तीन जिलों में जन्म के समय लिंगानुपात और बाल लिंगानुपात में सुधार लाना है। तीन जिलों में गंजाम, ढेंकनाल और अंगुल में तीन साल के लिए यह योजना लागू किया गया हैं। इस योजना को प्राथमिक स्कूलों में लड़कियों के नामांकन, लड़कियों के स्कूल छोड़ने पर निगरानी और उनके लिए बेहतर माहौल सुनिश्चित करना है।

नयागढ़, गंजाम, ढेंकनाल और अंगुल जिले में बाल लिंगानुपात वर्ष 1991 की जनगणना में 963 था तथा वर्ष 2011 की जनगणना में घटकर 941 हो गया। नयागढ़ जिले में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का प्रचार-प्रसार हो रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :