
जे सत्यनारायण UIDAI के अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किये गये
2016-09-09 : हाल ही में, संचार एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय द्वारा 8 सितंबर 2016 को जे सत्यनारायण को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का अंशकालिक अध्य्क्ष नियुक्त किया गया। संचार एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राजेश जैन और डॉ. आनंद देशपांडे को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वे दोनों यूआईडीएआई के अंशकालिक सदस्य होंगे।
सत्यनारायण आंध्र प्रदेश कैडर के वर्ष 1977 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें शासन के विभिन्न क्षेत्रों में चार दशकों का अनुभव प्राप्त है। वे 2012 से 2014 तक सेवानिवृत्ति से पूर्व इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रहे। इसके अतिरिक्त नीति निर्माताओं को ई-गर्वनेंस एवं इसकी अवधारणा का प्रशिक्षण देने में उनकी प्रमुख भूमिका रही है।