डॉ. नसीम जैदी ने भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में पदभार ग्रहण किया |
0000-00-00 : डॉ. नसीम जैदी ने 19 अप्रैल 2015 को भारत के 20वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में पदभार ग्रहण किया है | डॉ. नसीम जैदी ने 18 अप्रैल 2015 को सेवानिवृत्त हुए हरिशंकर ब्रह्मा का स्थान लिया | और डॉ. नसीम जैदी के बारे मैं : डॉ. नसीम जैदी मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त होने से पहले भारत के निर्वाचन आयोग में वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त रहे है | संविधान के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त के पद बने रहने की अधिकतम उम्र 65 वर्ष है | वर्ष 1976 बैच के यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डॉ. जैदी का कार्यकाल जुलाई 2017 तक होगा. वह मेरठ, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं | भारत निर्वाचन आयोग के बारे मैं : यह प्रारम्भ से बहु-सदस्यीय निकाय नहीं था | और जब यह पहले पहल वर्ष 1950 में गठित हुआ तब से और 15 अक्टूबर 1989 तक केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित यह एक एकल-सदस्यीय निकाय था | 16 अक्टूबर 1989 से 1 जनवरी 1990 तक यह आर.वी.एस. शास्त्री (मु.नि.आ.) और निर्वाचन आयुक्त के रूप में एस.एस. धनोवा और वी.एस. सहगल सहित तीन-सदस्यीय निकाय बन गया | तथा 2 जनवरी 1990 से 30 सितम्बर 1993 तक यह एक एकल-सदस्यीय निकाय बन गया और फिर 1 अक्टूबर 1993 से यह तीन-सदस्यीय निकाय बन गया | मुख्य निर्वाचन आयुक्त के बारे मैं : भारत के संविधान के अनुच्छेद 324(2) के अधीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति का अधिकार भारत के राष्ट्रपति को दिया गया है | संविधान का अनुच्छेद 324 (2) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को छोड़कर समय समय पर निर्वाचन आयुक्तों की संख्या को निश्चित करने का अधिकार भी भारत के राष्ट्रपति को देता है |