
ओ पी कोहली बने मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल
2016-09-10 : हाल ही में, ओ पी कोहली ने 8 सितंबर 2016 को मध्य प्रदेश के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। पाठकों को बता दे की वर्तमान में कोहली गुजरात के राज्यपाल नियुक्त हैं तथा उन्हें मध्य प्रदेश का कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया है। कोहली को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गयी।
उनसे पहले रामनरेश यादव मध्य प्रदेश के राज्यपाल थे जिनका कार्यकाल 7 सितंबर को समाप्त हुआ। कोहली एक लेखक तथा शिक्षाविद के तौर पर जाने जाते हैं। कोहली ने जुलाई 2014 को गुजरात के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। ओ पी कोहली 1994 से 2000 तक राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव का कार्यकाल विवादास्पद रहा है। इससे पहले उनका नाम व्यापम घोटाले में भी सामने आया था।