
स्टेनिस्लास वावरिंका ने अमरीकी पुरुष ओपन खिताब जीता
2016-09-12 : हाल ही में, यूएस ओपन टेनिस 2016 में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्टेनिस्लास वावरिंका ने विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर अमरीकी पुरुष ओपन का खिताब जीत लिया। स्विटजरलैंड के वावरिंका ने फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से से जीत दर्ज कर पहली बार यूएस ओपन टेनिस 2016 का खिताब अपने नाम किया।
स्टेनिस्लास ने दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हरा दिया। वावरिंका ने पहली बार यूएस ग्रैंड स्लैम जीता है। यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम है। पाठकों को बता दे की इससे पहले, वावरिंका ने छठी वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी को 4-6, 7-5, 6-4, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी। निशिकोरी ने इससे पहले एक बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और दोबार के ओलिंपिक चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया था। वह सेमीफाइनल में वावरिंका से नहीं जीत सके। वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांस के गाएल मोंफिल्स को हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।