
आनंदी रामालिंगम ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
2016-09-20 : हाल ही में, आनंदी रामालिंगम ने 16 सितंबर 2016 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) की पहली महिला निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने मार्केटिंग डायरेक्टर का पद ग्रहण किया। इस संस्था में पहली बार किसी महिला को यह पद दिया गया है। इससे पहले रामालिंगम बैंगलोर में सैन्य संचार सामरिक व्यापार इकाई (एसबीयू) की महाप्रबंधक थीं। रामालिंगम ने मार्च 1985 में बीईएल में कार्य करना आरंभ किया था। उन्होंने कोयम्बटूर स्थित पीएसजी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई डिग्री प्राप्त की।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बारे में :-
# यह एक सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है जिसकी भारत में नौ फैक्ट्रियां हैं।
# इसका स्वामित्व भारत सरकार के पास है।
# यह बुनियादी रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उन्नत इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण करता है।
# यह भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत नौ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक है।
# इसे भारत सरकार द्वारा नवरत्न दर्जा दिया गया है।