
BCCI ने जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ तीन वर्ष के लिए अनुबंध किया
2016-09-21 : हाल ही में, BCCI ने 15 सितंबर 2016 को जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज (जना) के साथ तीन वर्ष का अनुबंध किया। जना के साथ बतौर एसोसिएट स्पोंसर हस्ताक्षर किया गया। जनलक्ष्मी बीसीसीआई की सरकारी वित्तीय सेवाओं में भागीदार होगा तथा इसे मैदान में स्थान मिलेगा। समझौते के तहत अगले तीन वर्षों में कम्पनी का विज्ञापन स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में प्रदर्शित किया जायेगा।
जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज़ के बारे में :-
# जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज देश का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता सूक्ष्म वित्त संस्थान (एमएफआई) है।
# इसे हाल ही में लघु वित्त बैंक में परिवर्तित करने हेतु सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
# इसे बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है।
# मार्च 2016 में इसे भारत की सर्वश्रेष्ठ फाइनेंशियल सर्विस फर्म के लिए वीसी सर्किल अवार्ड दिया गया।
# यह विश्व आर्थिक मंच के साथ वित्तीय समावेशन कार्य समूह का भी भाग है।