
पश्चिम बंगाल सरकार ने मोनोरेल आरंभ करने का निर्णय लिया
2016-10-01 : हाल ही में, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में 24 परगना दक्षिण स्थित बज बज से रूबी कन्नेक्टर तक मोनोरेल आरंभ किये जाने की घोषणा की। इस संबंध में 29 सितंबर 2016 को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषणा की गयी। 14 किलोमीटर लम्बे इस मोनोरेल रूट को बज बज से रूबी तक चलाया जायेगा जिसमें तरताला, न्यू अलीपुर, प्रिंस अनवर शाह रोड शामिल होंगे। इस परियोजना पर 4216 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस नयी सेवा यात्रियों को न्यू गरिया तथा कोलकाता एयरपोर्ट के मध्य प्रस्तावित मेट्रो रेल नेटवर्क से भी जोड़ेगी।
मोनोरेल परियोजना के लिए राज्य परिवहन विभाग, बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा। बर्न स्टैण्डर्ड कंपनी लिमिटेड इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता देगी जबकि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री के अनुसार इस संबंध में किए जाने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि मोनोरेल के लिए भूमि के छोटे भूखंड पर ही पिलर बनाकर इसे चलाया जा सकता है।