गगनजीत भुल्लर ने कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता
2016-10-05 : हाल ही में, भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने कोरिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता। उन्होंने एशियाई टूर में वे छठी बार चैंपियन बने। गगनजीत भुल्लर ने अंतिम राउंड की समाप्ति के बाद कुल 269 स्कोर बनाए तथा जिम्बाब्वे के स्कॉट विन्सेंट को 1 अंक के अंतर से हराते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने दस लाख डॉलर की पुरस्कार राशि जीत ली। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2013 में एशियाई टूर का खिताब जीता था।
गगनजीत भुल्लर के बारे में :-
# गगनजीत भुल्लर का जन्म अप्रैल 1988 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था।
# उन्होंने वर्ष 2005 के विश्व जूनियर मास्टर्स चैम्पियनशिप का खिताब जीता।
# गगनजीत भुल्लर को गोल्फ के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
# उन्होंने अपना पहला एशियाई टूर खिताब इंडोनेशिया में इंडोनेशिया प्रेजीडेंट आमंत्रण वर्ष 2009 में जीता था।
# उन्होंने मकाउ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब 14 अक्टूबर 2012 को जीता। भुल्लर का यह चौथा एशियन टूर खिताब था।
# उन्होंनें वर्ष 2010 में एशियन टूर इंटरनेशनल और चीनी ताइपे में येंगदर टूर्नामेंट प्लेयर्स चैंपियनशिप जीती।