Forgot password?    Sign UP
एग्निएज्का रादवांस्का ने चाइना ओपन महिला एकल ख़िताब जीता

एग्निएज्का रादवांस्का ने चाइना ओपन महिला एकल ख़िताब जीता


Advertisement :

2016-10-10 : हाल ही में, पोलैंड की खिलाड़ी एग्निएज्का रादवांस्का ने 9 अक्टूबर 2016 को नेशनल टेनिस सेंटर, बीजिंग में आयोजित चाइना ओपन का महिला एकल ख़िताब जीता। रादवांस्का ने जोहाना कोंटा को 6-4, 6-2 से हराकर यह ख़िताब जीता। एग्निएज्का रादवांस्का पोलैंड की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने जुलाई 2012 में विश्व नंबर 2 रैंकिंग हासिल की जबकि अभी उन्हें महिला टेनिस एसोसिएशन (डब्ल्यूटीए) द्वारा नंबर 3 खिलाड़ी घोषित किया गया।

वे वर्ष 2012 में विम्बल्डन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली पोलिश महिला खिलाड़ी बनीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने डब्ल्यूटीए फाइनल (2015) तथा डब्ल्यूटीए (2007 नोर्डिक लाइट ओपन) में भी अपने देश का प्रथम महिला प्रतिभागी के रूप में भाग लिया।

चाइना ओपन के बारे में :-

# यह एक वार्षिक प्रतियोगिता है जिसे प्रतिवर्ष बीजिंग में आयोजित किया जाता है।

# एटीपी द्वारा एशिया में नयी प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाने पर यहां वर्ष 1993 में पहली बार पुरुषों के एकल तथा युगल मैच आयोजित किये गये थे।

# वर्ष 1998 में इसे एटीपी के टूर कैलेंडर से हटा लिया गया था लेकिन 2004 में इसे पुनः आरंभ किया गया।

# वर्ष 2006 में चाइना ओपन अमेरिका से बाहर हॉक आई सिस्टम के तहत खेले जाने वाली पहली प्रतियोगिता बनी।

# नोवाक जोकोविच एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह प्रतियोगिता छह बार जीती। लगातार चार बार यह प्रतियोगिता जीतने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है।

# गार्बिन मुगरुज़ा वर्ष 2015 के चाइना ओपन महिला ख़िताब की विजेता थीं।

Provide Comments :


Advertisement :