Forgot password?    Sign UP
अजय कुमार भल्ला विदेश व्यापार महानिदेशक नियुक्त किये गये

अजय कुमार भल्ला विदेश व्यापार महानिदेशक नियुक्त किये गये


Advertisement :

2016-10-16 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार भल्ला को विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश से की गयी है। 1984 के असम-मेघालय कैडर के प्रशासनिक अधिकारी भल्ला वर्तमान में वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव हैं। उनकी नियुक्ति अनूप वाधवान के स्थान पर की गई है। श्री वाधवान को वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

अजय कुमार भल्ला के बारे में :-

# मेघालय सरकार सहित केन्द्र में अनेकों अहम पदों पर वे अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

# उन्हें स्टील मंत्रालय, एमएमटीसी, ईस्टर्न कोलफील्ड सहित सरकार और सरकार के पीएसयू में लम्बी सेवाओं का अनुभव है।

# भल्ला ने दिल्ली से कॉलेज की शिक्षा ग्रहण की।

# प्रशासनिक सेवाओं में उन्होंने सरकार की विकासात्मक परियोजनाओं को प्रोत्साहित किया।

विदेशी व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के बारे में :-

# विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का संबद्ध कार्यालय है और विदेश व्यापार के महानिदेशक के नेतृत्व में कार्यरत है।

# इसकी जिम्मेदारी मुख्य उद्देश्य के साथ भारत के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु विदेश व्यापार नीति को तैयार लागू करना है।

# यह भी निर्यातकों को निर्यात संबंधी अधिकार जारी करता है और उनके दायित्वों की निगरानी करता है। इंदौर में एक विस्तार काउंटर के साथ इसके पास 36 क्षेत्रीय कार्यालयों का नेटवर्क है।

Provide Comments :


Advertisement :