 
								रॉबर्ट डी नीरो, चैपलिन अवार्ड के लिए चयनित किये गये
                                    2016-10-19 : फिल्म सोसाइटी ऑफ़ लिंकन सेंटर द्वारा अक्टूबर 2016 के दूसरे सप्ताह में रॉबर्ट डी नीरो को 44वें चैपलिन अवार्ड के लिए चयनित किया गया। डी नीरो को फिल्म सोसाइटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में 8 मई 2017 को यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।     रोबर्ट एंथनी डी नीरो इटालियन-अमेरिकन एक्टर एवं प्रोड्यूसर हैं।    वे 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।    वर्ष 1974 में गॉडफादर के लिए वीटो कोरलियोन की भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।    उन्हें जेक ला मोत्ता किरदार के लिए 1980 में रैंगिंग बुल फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ।    उन्हें 2003 में एएफआई अचीवमेंट अवार्ड दिया गया तथा 2010 में गोल्डन ग्लोब सेसिल पुरस्कार दिया गया।
फिल्म सोसाइटी ऑफ़ लिंकन सेंटर के बारे में :-
#    यह विश्व के प्रसिद्ध फिल्म प्रस्तुतिकरण संगठनों में से एक है।
#    इसकी स्थापना 1969 में विलियम एफ मे, मार्टिन ई सेगल एवं शुलीयर जी चापिन द्वारा की गयी।
#    फिल्म सोसाइटी स्वतंत्र अमेरिकी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती है एवं फिल्मकारों का सहयोग करती है।
#    प्रत्येक वर्ष चैपलिन अवार्ड गाला में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है।
#    वर्ष 2016 में मॉर्गन फ्रीमैन को सम्मानित किया गया।
									
 
							 
												