Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया


Advertisement :

2016-11-01 : हाल ही में, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2016 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। वर्ष 2016 के राष्ट्रीय एकता दिवस का विषय था- भारत की एकता। केन्द्र सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानाने का निर्णय लिया क्योंकि शत्रुओं को भारत की शक्ति को दिखाने के लिए किया गया। इस अवसर पर सरदार पटेल के प्रयासों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम समाज के सभी वर्गों विशेषकर कॉलेजों के युवा, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की भागीदारी से सभी प्रमुख शहरों, जिला नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों के अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया था। सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा अन्य सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। पुलिस तथा अन्य संगठनों द्वारा शाम को प्रमुख शहरों और जिला नगरों की सड़कों पर ‘मार्च पास्ट’ किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :