
कमला हैरिस बनी प्रथम भारतीय-अमेरिकी सीनेटर
2016-11-06 : हाल ही में, 06 नवम्बर 2016 को कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस (51) अमेरिकी कांग्रेस में पहली भारतीय-अमेरिकी सीनेटर बनी हैं। कमला ने लोरेटा सांचेज को भारी अंतर से हराया। 56 फीसदी लोगों ने कमला को और 26 फीसदी ने सांचेज को पसंद किया। और इसके साथ ही कमला को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का समर्थन हासिल था।