Forgot password?    Sign UP
विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया

विश्व निमोनिया दिवस मनाया गया


Advertisement :

2016-11-16 : हाल ही में, विश्व निमोनिया दिवस 12 नवंबर 2016 को निमोनिया रोकने की शपथ थीम के साथ विश्व भर में मनाया गया। इस अवसर पर निमोनिया के प्रति जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम और उपचार को बढ़ावा देने और बीमारी से लड़ने के तरीकों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। निमोनिया दुनिया भर में पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए मौत का एक प्रमुख कारण है। आंकड़ों के अनुसार नन्हे बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए देखभाल और सावधानी की अति आवश्यकता है। बच्चों को निमोनिया से बचाव हेतु समुचित इलाज व एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।

विश्व निमोनिया दिवस के बारे में :-

# निमोनिया एक तरह का संक्रमण है। जो एक या दोनों फेफड़ों को प्रभावित करता है। इससे फेफड़े में सूजन हो जाती है।

# निमोनिया के संक्रमण से फेफड़ों में तरल पदार्थ या मवाद के साथ भरने हवा की थैलियों बन जाती है।

# प्राथमिक रूप से खांसी और कफ, बुखार, ठंड लगना, उल्टी और सांस लेने में कठिनाई इसके प्रमुख लक्षण होते है।

# निमोनिया अल्वियोली (कूपिका) कहे जाने वाले बेहद सूक्ष्म (माइक्रोस्कोपिक) वायु कूपों को प्रभावित करता है।

# निमोनिया से निपटने हेतु नवंबर 2009 में विश्व निमोनिया दिवस का आरम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य निमोनिया के प्रति आम लोगों के मध्य जागरूकता बढ़ाना है।

# वर्ष 2015 में मनाए गए विश्व निमोनिया दिवस का विषय प्रत्येक सांस की के साथ निमोनिया रोकने का संकल्प था।

Provide Comments :


Advertisement :