भारत को किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेट स्कीम 2018 का उपाध्यक्ष चुना गया
2016-11-22 : हाल ही में, भारत 19 नवंबर 2016 को किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेट स्कीम (केपीसीएस) 2018 का उपाध्यक्ष और 2019 के लिए केपीसीएस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। यह घोषणा दुबई में केपी प्लैनरी मीटिंग के दौरान की गई। इससे पहले, भारत 2008 में केपी चेयर (केपी का अध्यक्ष) बना था। किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत सदस्य देशों को अपरिष्कृत हीरे के जहाज पर लदान हेतु प्रमाणपत्र देने में सक्षम होने हेतु कई प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करना होता है।
भारत किंबर्ली प्रॉसेस सर्टिफिकेशन स्कीम (केपीसीएस) के संस्थापक सदस्यों में से एक है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत वाणिज्य विभाग योजना को प्रशासित करता है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) स्कीम की धारा IV(बी) के तहत निर्यात एवं आयात प्राधिकरण है ।